धामनोद-मांडू हाईवे पर बंगड़ी फाटे की दो दुकानों में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाश धार जिले के धामनोद-मांडू हाईवे मार्ग स्थित बंगड़ी फाटे पर अज्ञात बदमाशों ने मोटर वाइंडिंग की दो दुकानों की दीवार में छेद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोर दुकान से एल्युमिनियम, तांबे, कापर, पीतल के तार और अन्य सामग्री चुरा ले गए, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है।