आजमगढ़। तरवा थाना के किशुनदासपुर में मंगलवार रात घर की छत पर अकेले सोई 55 वर्षीय रामदुलारी तिवारी की छत पर ही सिर को लोढ़ा से कूंच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह रोज की तरह अकेले छत पर सो रही थीं। उनके पति अगस्त तिवारी, स्थानीय थाना पर होमगार्ड हैं। रात की ड्यूटी के बाद बुधवार तड़के घर लौटे थे। दरवाजा न खुलने पर उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।