थाना जमुना पार के पानी गाव क्षेत्र में एक तेज रफ्तार आटो पलट गया पानी गांव से वृंदावन आ रहा ऑटो में 6 सवारी सवार थी सामने से आ रहे हैं वहांन को बचाने के चक्कर में ऑटो खेतों में पलट गया 6 सवारी में चार सवारी घायल हो गई पीछे से आ रहे कांग्रेसी जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने लोगों के सहयोग से आटे के नीचे दबे घायलों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया