देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का ताज लगातार आठवीं बार हासिल करने वाले इंदौर में खास जश्न मनाया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर प्रवास पर रहेंगे। जहां वे सफाई मित्रों यानी स्वच्छता नायकों के साथ बैठकर भोजन करेंगे। इसके साथ ही शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक सिटी बस की सौगात भी देंगे। इंदौर की इस उपलब्धि में सफाई मित्रों की मेहनत हैं।