तमकुहीराज में बार संघ के अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार दुदही कुंदन वर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदार बिना पक्षकारों को सुने विधि विरुद्ध आदेश पारित कर रहे हैं। साथ ही कोर्ट की विवादित पत्रावलियां भी गायब कर दी गई है। बैठक में नायब तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी की।