डोभी थानाक्षेत्र के कुशा गांव में घर का दरवाजा तोड़कर आंगन में रखा मोटरसाइकिल की चोरी हो गया। इसको लेकर पीड़ित ने डोभी थाना में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे आवेदन दिया है। पीड़ित राजदेव यादव ग्राम-कुशा निवासी ने आवेदन में लिखा है घर के आंगन में होंडा साइन बाइक लगाया था। हमलोग पुरा परिवार के साथ गुरुवार की रात्रि में सो गये। रात्रि में केवाड़ी टोडकर अज्ञात