शेरू के नाम से रंगदारी मांगने का मामला लगातार सामाने आने लगे हैं. कुछ दिन पहले ही तनिष्क शो रूम मे शेरू के नाम से फोन आने की खबर अभी थमी भी नहीं है कि एक इंजीनियर द्वारा नगर थाना मे लिखित शिकायत की गई है. जिसमे कहा गया है कि शेरू सिंह के नाम से कॉल आया था, उसका नाम सुनते ही वह सहम गए और कॉल का संबंध विच्छेद कर दिए. शिकायत कर्ता का नाम ओम प्रकाश उर्फ ओमजी है.