नशा किसी भी समाज की सबसे बड़ी बुराई है, यह युवाओं का भविष्य और परिवारों की खुशियां छीन लेता है। हमें मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि गुरुग्राम जिले को नशे के जाल से पूरी तरह मुक्त करेंगे। यह बात एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने नशामुक्त भारत अभियान की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।