शहर चलो अभियान 2025 के तहत डालमिया खेलकूद परिसर में शनिवार को दो दिवसीय चिड़ावा प्रीमियर लीग 2025 सीजन-1 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, डीएसपी विकास धींधवाल, पालिका ईओ रोहित मील, नायब तहसीलदार बलवीर कुल्हरी व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया ने किया। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लिया।