गांव जोनावास के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर चोरी हो गई। चोर पेट्रोल पंप के ऑफिस की मेज से हजारों रुपए चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रोशन लाल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह गांव जोनावास के पास एचपी महालक्ष्मी पेट्रोलियम राव तुलाराम के नजदीक पिछले 4 साल से बतौर मुनीम रात की ड्यूटी कर रहा हूं।