सुंदरनगर के श्री राम श्री हनुमान जी मंदिर धनोटु में बुधवार को मंदिर के अंतिम गुम्बद निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ. मंदिर कमेटी सदस्य और राज मिस्त्री ने सामूहिक रूप से गुम्बद का अंतिम पत्थर लगाते हुए मंदिर के गुम्बद का निर्माण कार्य पूरा किया.बुधवार दोपहर 3 बजे मंदिर कमेटी प्रधान पदम और राजमिस्त्री बिहारी ने बताया कि 25 वर्षो से मंदिर निर्माण कार्य जारी है.