जिला मुख्यालय से सटे चांपा में स्थित बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लेबर रूम में डिलीवरी करवा रही महिला इंटर्न डॉक्टर से मेडिकल कॉलेज के ही इंटर्न डॉक्टर शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी ने गाली-गलौच कर मारपीट की। शनिवार की दोपहर 12 बजे लगभग इंटर्न डॉक्टर शिवानी लारिया ने डीन को शिकायत देकर दोनों महिला इंटर्न डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।