घाघरा नदी का जलस्तर शनिवार शाम 8 बजे खतरे के निशान से 24 सेंमी ऊपर दर्ज किया गया। तरबगंज, करनैलगंज तहसील के 11 गांव में बाढ से करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित है। चारों ओर पानी भरने से लोगों की आवाजाही और दैनिक जीवन बाधित हो गया है। बैराजों से छोडे गए 3.15 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटे में घाघरा का जलस्तर 13 सेंटीमीटर घटा है।