जांजगीर-चांपा की बलौदा पुलिस ने ट्रेलर चालक से मारपीट, लूट के मामले में आरोपी को बिलासपुर जिले से गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से चाकू, लूट की रकम मोबाइल को बरामद की गई है। दरअसल, ट्रेलर चालक दीपक बरेठ ने थाना में रिपोर्ट लिखाई की वह ट्रेलर लेकर कुसमुंडा से कोयला लेकर जयराम नगर जा रहा था. तभी खिसोरा गांव के मेन रोड पर रुका था, इसी दौरान बाइक से 3 बदमा।