हर घर तिरंगा अभियान' के अंतर्गत अखंड भारत संकल्प दिवस' के अवसर पर आज बुधवार की सुबह 9:00 से राजगढ़ 6 मंडलों की तिरंगा अप यात्राएं शुरू हुई जो राजगढ़ में 13अगस्त को आयोजित राजगढ़ जिले की विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल होगी जिसमें खुजनेर, कालीपीठ, पपडेल, करेड़ी, पिपलोदी मंडल के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले।