तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव कोइन्दी गोसाई पट्टी निवासी बुजुर्ग सनउवर उम्र 100 वर्ष पुत्र करिमुल्लाह को उनकी बहू जिसका मायका शेरविशुनपुरा थाना सिधवलिया जनपद गोपालगंज बिहार के लोगों ने मारपीट जख्मी कर फरार हो गये। बुजुर्ग के बहू से विवाद चल रहा था। जो पंचायत में हल हो चुका था। घटना के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गये।