खजुराहो एसडीओपी को होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर राघव पाठक ने एनसीआरटी की किताब में छपे विवादित लेख को लेकर एक ज्ञापन दिया है ।लेख के माध्यम से जो अंश दर्शाए गए अंश दुर्भाग्यपूर्ण है जिसको लेकर राघव पाठक ने कहा कि इस लेख को उक्त किताब से हटाई जाना चाहिए क्योंकि इससे समाज में सही संदेश नहीं जाता है ।