तहसील बेहट के मिलको मे शमशान घाट ना होने से ग्रामीणों मे आक्रोश बना हुआ है l ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया है l और शासन प्रसाशन से शमशान घाट बनाने की मांग की है l ग्रामीणों ने बताया की बरसात के दिनों मे उन्हें बड़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है l और नदी मे शव का अंतिम संस्कार करना पड़ता है l