स्थानीय थानाक्षेत्र के बरडीहां-सकड्डी पथ पर मेदनीपुर गांव के तांतो टोला के निकट दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार की रात लगभग आठ बजे घटी। मृतकों में 16 वर्षीय किशोर हिमांशु कुमार और 30 वर्षीय रौशन कुमार शामिल हैं। रौशन कुमार काराकाट थानाक्षेत्र के मोथा गांव निवासी धुवन कहार का पुत्र और हिमांशु कुमार कच्छवां थानाक्षेत्र