भले ही पिछले एक दो दिनों से यहां क्षेत्र के लोगों ने भारी बारिश से राहत की सांस ली हो और उनका जन जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा हो मगर है सैर जगास गांव के लोगों का जन जीवन अभी भी अस्त व्यस्त हैं । इस गांव के लिए आने वाली एकमात्र बस पिछले लगभग एक महीने से बंद पड़ी है । जिसके कारण यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।