किशुनपुर मांझी टोली गांव में जंगली हाथी ने दो किसानों के खेत में लगे धान की फसल का रौदकर पहुंचाएं नुकसान। सोमवार 25 अगस्त की रात्रि 10:00 बजे एक जंगली हाथी ने किस गणेश सिंह और बैजनाथ साहू के खेत में लगे धान के फसल को रौदकर उत्पाद मचाते हुए नुकसान पहुंचा है।