प्राप्त जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई में चंचल का परिवार रहता है। चंचल ने कुमराला पुलिस चौकी के पास पकौड़ी की दुकान खोल रखी है। उनका पुत्र सौरभ दुकान पर ही था गुरुवार तड़के करीब 4 बजे के आसपास में एक कैंटर उनकी दुकान से जा टकराया इतने में सौरभ की आंख खुल गई और वह खड़ा हो गया। जैसे ही सौरभ आगे बढ़ा तो कैंटर ने उसे टक्कर मार दी।