शनिवार को बरहेट के समाजसेवी निमाई चन्र्द शील ने अपने आवास पर गरीब महिलाओं के बीच 260 प्रति साड़ियों का वितरण किया। श्री शील ने साड़ी का वितरण झामुमो के जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी के साथ किया । इस अवसर पर साड़ी लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी थी । साड़ी मिलने के बाद महिलाओं में खुशी का माहौल बना हुआ था।