हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम झाड़पा और नीलगढ़ के बीच स्थित एक नाले में मंगलवार रात को एक बाइक सवार बह गया। घटना में शेखर विश्नोई (40) नामक व्यक्ति लापता हो गया। वह मूल रूप से सीहोर जिले के इटावा के महादेव नगर का रहने वाला है और कुछ सालों से नीलगढ़ में अपनी ससुराल में रह रहा था।