जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कलेक्ट्रेट में बताया कि जखाणा से गेंवली जोड़ने वाले पुल ध्वस्त होने पर ग्रामीणों के सामने की हो २ही दिक्कतों को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश PMGSY को दिए की गांव के कनेक्टिविटी के लिए जब तक बड़ा पुल तैयार नहीं होता तब तक एक सप्ताह के भीतर छोटा पुल तैयार करने के निर्देश दिए, कहा अगर नहीं बनेगा तो होगी ठेकेदार पर FIR दर्ज।