रीवा जिले के अल्ट्राटेक बेला प्लांट से एक बार फिर तानाशाही और दबंगई की खबर सामने आई है। प्लांट का सिक्योरिटी इंचार्ज दुर्गेश सिंह पर आरोप है कि उसकी दबंगई इतनी बढ़ गई है कि किसी भी व्यक्ति से मारपीट करना, गाली गलौज करना और समाज विशेष को अपमानित करना अब आम बात हो गई है। लोगों का कहना है कि दुर्गेश सिंह ने हाल ही में एक आदिवासी युवक को मां बहन की गालिया दी ।