अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी आने वाले समय में समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर गांवो में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। यह बात अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत मेहरडा ने रविवार को गोठड़ा में कहीं। मेहरडा का जयपुर से काका सुंदरलाल की गमी में बैठने के लिए कलवा जाते समय गोठड़ा के वार्ड नंबर तीन में अभिनंदन समारोह किया गया।