गुना एसपी अंकित सोनी ने जिले में त्योहारों के मौसम में शांति व्यवस्था बनाए रखने और गुंडा बदमाशों पर निगरानी के आदेश दिए हैं ल। 28 अगस्त को बजरंगगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने बताया, 27 अगस्त को थाना क्षेत्र के निगरानी गुंडा बदमाशों को थाने बुलाया। डोजियर फॉर्म भरवाए और शांति सद्भाव से सामान्य जीवन ज्ञापन करने हिदायत देकर निर्देश दिए गए हैं।