Bindranavagarh Gariyaband, Gariaband | Aug 27, 2025
गरियाबंद जिले में उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने वन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही की है। छापेमारी में करीब 10 लाख रुपए की कीमती सागौन लकड़ी और 10 लाख की कीमत के दो पिकअप वाहन जप्त किए गए हैं।