उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के मेनार में मंगलवार शाम 5 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन का जगह-जगह माताओं बहनों बुजुर्गों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। संचलन श्री अंबामाता नोहरे से प्रारंभ होकर नीम चौक, आमलिया बावजी, थंब चौक, सीनियर सेकण्डरी मार्ग तक निकला।