त्यूणी बाजार की अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग चल रही है वहीं इस पर स्थानीय लोगों ने भी कई बार शिकायत की है। बता दें कि शराब की बोतल पर 750 प्रिंट रेट हैं और 800 में बेची जा रही है शराब की बोतल। स्थानीय लोगों द्वारा जब दुकानदार से इसकी शिकायत की जाती है तो इस पर दुकानदार शराब नहीं देने की बात करते हैं ।