स्वास्थ्य विभाग विकासखंड गोहद के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से बीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह के माध्यम से सीएमएचओ भिंड के नाम मंगलवार को लगभग 4:00 बजे सार्थक ऐप से उपस्थिति बंद कराने हेतु ज्ञापन सोंपा। इस दौरान ज्ञापन में बताया की सार्थक ऐप में उपस्थित लगाने में परेशानी आती है।जिससे वेतन कट जाता है। अतः सार्थक ऐप से उपस्थिति बंद कराई जाए।