मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के आदिवासी ग्राम अतरसुंबा के 66 छात्र-छात्राओं के चेहरे उस समय हर्ष से खिल उठे,जब विधायक सचिन बिरला ने सभी को साइकिल प्रदान करने की घोषणा की।शुक्रवार को दोपहर एक बजे विधायक ने ग्राम अतरसुंबा और आसपास के आदिवासी फालियों में निवासरत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं दिलाने के लिए शिक्षकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।