पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर तिगरा में दो माह की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गलत वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया है। ताजपुर तिगरा निवासी जनक सिंह ने बताया कि बीती बुधवार की शाम एक anm ने उसकी दो माह की बेटी अनन्या को वैक्सीन लगाई, जिससे उसकी हालत बिगड़ी। बृहस्पतिवार की सुबह बच्ची की मौत हो गई।