चोढ़दरगाह पंचायत के अभय कुमार ने नीट परीक्षा पास कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। अभय, शिक्षक संजय कुमार और रेखा कुमारी के पुत्र हैं। उन्होंने पूरे बिहार में 5,262वीं कैटेगरी रैंक और राष्ट्रीय स्तर पर 1,26,420वीं रैंक हासिल की। शुरुआती शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चोढ़दरगाह से करने के बाद उन्होंने सीबीएसई बोर्ड केरल स्कूल आडा और शेखपुरा में किया है।