रेवा रोड एनएच-722 के पोखरैरा स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का( 27)वां वार्षिक पूजनोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने माथे पर डाला में उजला फूल, मेवा, गेरुआ, फल-फूल रखकर श्रद्धापूर्वक तरीके से चढ़ाया. इस दौरान हजारों की संख्या में महिला-पुरुष सामिल हुए।