सहारनपुर के चिलकाना सुल्तानपुर में सोमवार शाम 4: 30 बजे रामलीला झंडा परिक्रमा का आयोजन धार्मिक उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। परिक्रमा की शुरुआत कंकरोवाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर से हुई, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। हाथों में झंडा ढोल नगाड़ों की गूंज और भजन-कीर्तन के साथ परिक्रमा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।