गुना जिले में 2 सितंबर को लोक देवता वीर तेजाजी दशमी पर ग्राम गड़ा झागर मांगरोडा सहित कई स्थानों पर मेलों का आयोजन हुआ। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। देर शाम तक सिलसिला जारी रहा। लोक देवता वीर तेजाजी को आसपास के गांव से झंडा लेकर आए श्रद्धालु ने ढोल नगाड़ों के साथ लोकगीतों की धुन पर झंडा चढ़ाए पूजन कर मन्नत मांगी।