सोमवार 4 बजे थाना गौरा चौराहा पुलिस ने शांति भंग के मामले में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा- 170/126/135 BNSS की कार्यवाही कर न्यायालय तुलसीपुर भेजा गया।पुलिस द्वारा बताया गया जितेंद्र निवासी चौकिया, वीरेंद्र निवासी चौकिया, रामचित निवासी चौकिया थाना गौरा चौराहा को गिरफ्तार किया गया है।