ऐतिहासिक मां नंदा देवी मेले के अंतर्गत नंदा देवी मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। घुश्मेश्वर महिला समिति द्वारा मां नंदा सुनंदा की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। माता के जयकारों और भजन-कीर्तन से संपूर्ण प्रांगण गूंज उठा। भक्तों ने नंदा के दरबार में फूल, नारियल और चुनरी अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।