धर्मशाला शहर के कई क्षेत्रों में पांचवे दिन भी पानी की सप्लाई ठप रही,गज्ज खड्ड पेयजल योजना पिछले एक महीने से बंद है, जबकि नड्डी, भटेहड़ और भागसूनाग की पाइपलाइनों को हाल की बारिश ने नुकसान पहुंचाया है, कोतवाली, रामनगर और शामनगर के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं और स्मार्ट सिटी में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर सवाल उठा रहे हैं।