जनपद कुशीनगर हाटा थाना क्षेत्र के सकरौली की रहने वाली बेबस मां लक्ष्मी त्रिपाठी ने बताया कि 27 वर्षीय उनके इकलौते बेटे की जून 2022 में हत्या कर।किसी ने लाश को घर के बाहर स्थित सीढ़ियों पर बैठाया दिया था।उस समय हम घर पर मौजूद नही थे।लेकिन मेरे बेटे के माथे पर और गले में पीछे की तरफ चोट के निशान थे।सोमवार शाम 4 प्रेसवार्ता कर पीड़ित मां ने क्या कहा सुनते हैं