नगर के म्युनिसिपल मार्केट में सड़क पर उसे समय हड़कंप मच गया जब बिजली के तारों में लिपटा हुआ एक भारी भरकम सांप लोगों ने देखा बताया जा रहा है कि सांप काफी लंबा था और बिजली के तारों में लिपटा हुआ था साथ में निकलने का प्रयास कर रहा था देखते ही देखते रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई सांप किसी भी समय नीचे गिर सकता था इसके चलते दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका गया था।