जिलेभर में आसमान से बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी है। कई मोटरमार्ग मलबा आने से बाधित हो गए है। वहीं रानीखेत तहसील अंतर्गत कोरीछीना-बग्वालीपोखर मोटर मार्ग में भी भारी मात्रा में मलबा आ गया। सूचना पर जिला पंचायत सदस्य डीडा दीपक कन्नू साह भी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी की मदद से मार्ग में आए मलबे को हटाया गया।