तिलवारा थानांतर्गत बरगी हिल्स स्थित आई टी पार्क फेस वन में दोपहर तीन बजे मैन गेट के कोने में एक पत्थर के नीचे काला सर्प बैठा देखकर स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई कुछ कर्मचारियों ने उसे भगाने का प्रयास किया जिसके बाद सांप कुछ देर के लिए गायब हो गया लेकिन रात लगभग आठ बजे वहीं सांप वापस लौट आया , जिसे वहां फर्नीचर का काम कर रहे कारपेंटर रामलाल झारिया ने देखा