नगर भितरवार के वार्ड क्रमांक 5 में मैं रोड किनारे रखी गुमटी को हटाने नगर परिषद का हमला पहुंचा। परिवार का विरोध छोटे भाई की पिटाई कर दांत तोड़ा। वार्ड क्रमांक 5 में गुमटी हटाने पार्षद ने दिया था धरना। संचालक ने हटाने की दी थी सहमति। प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।