शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ—करनाल हाईवे पर स्थित मोनू ढ़ाबे के समीप बंद पड़ी गौशाला के पास शिवनगर निवासी सागर पर जानलेवा हमले की वारदात हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में वांछित शिवनगर निवासी कुसूम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।