रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा जट गांव में पुलिस ने ड्रोन की अफवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। दरअसल कुछ समय से क्षेत्र में अफवाह चल रही है कि चोरों का एक गैंग ड्रोन के जरिए लोगों के घरों की रेकी करता है। जिसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसी के चलते पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर लोगों को ड्रोन के बारे में जानकारी दी है।