लोहाजिमी गांव में जंगली हाथी ने तीन किसानों का मकान को तोड़कर अनाज को खाया। खूंटी जिला लगातार जंगली हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है।तोरपा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती लोहाजिमी में गांव में सोमवार और मंगलवार 2 सितंबर की मध्य रात्रि 3 बजे जंगली हाथी का जमकर उत्पाद देखने को मिला जंगली हाथी ने किसान समदेव मुंडा,रानी मुंडाईन और दयाल मुंडा के कच्चे खपरैल मकान को तो