सकरिया में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं एक पक्ष से घायल व्यक्ति निवासी कृष्णा चौधरी,अतुल चौधरी,सतेंद्र चौधरी बताए जा रहे हैं,जबकि दूसरे पक्ष से पन्ने लाल जैसावल प्रभु जैसवाल,एवम एक अन्य घायल है,पीड़ित सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात जब वो सभी बाइक से घर की तरफ जा रहे तभी हमला हो गया।